एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने विज्ञापन जारी किया है। यहां आपको हम बता दें कि जो अभ्यर्थी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर दें। इसके लिए अंतिम डेट 27 दिसंबर निर्धारित की गई है।

ऐसे उम्मीदवार जो देश के प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो इनका सपना पूरा हो सकता है। इसके लिए आवेदन देने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कौन सी श्रेणियों के लिए कितनी भर्तियां निकाली गई हैं।

अगर आपको भी एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 हेतु अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना है तो इसके लिए आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़िए। हम आज आपको बताएंगे कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादि क्या है।

SBI Clerk Bharti 2024

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंतर्गत जूनियर एसोसिएट क्लर्क भर्ती हेतु बैंक ने आवेदन मांगे हैं। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से 27 दिसंबर तक भर सकते हैं।

यहां आपको हम बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस भर्ती को चंडीगढ़ सर्किल के तहत निकला है। एसबीआई क्लर्क भर्ती के कुल पद 50 हैं और सभी रिक्तियों की जानकारी इस तरह से है –

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एसबीआई क्लर्क हेतु 23 पद रखे गए हैं।
  • जो उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस और एसटी श्रेणी के तहत आते हैं इनके लिए एसबीआई बैंक ने 5-5 पद निर्धारित किए गए हैं।
  • इसी प्रकार से ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कुल पद 13 रखे हैं।
  • वहीं जो उम्मीदवार एससी वर्ग के अंतर्गत आते हैं इनके लिए 4 पद निर्धारित किए गए हैं।

एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु आवेदन शुल्क

  • जो उम्मीदवार सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं इन्हें आवेदन फीस के तौर पर 750 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
  • जबकि बाकी अन्य आरक्षित वर्गों हेतु स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कोई भी आवेदन फीस नहीं रखी है।
  • जिन अभ्यर्थियों पर आवेदन शुल्क लागू होता है इन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही इसे जमा करना होगा।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए पात्रता

अगर आपको एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु अप्लाई करना है तो ऐसे में अनिवार्य है कि आप में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनिवार्य तौर पर स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक के आखिरी साल में हैं वे भी एसबीआई क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • शिक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी यदि आपको प्राप्त करनी है तो आप स्टेट बैंक आफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु आयु सीमा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए एक अनिवार्य आयु सीमा भी निर्धारित की है जिसके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –

  • आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 20 साल तक होनी चाहिए।
  • एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु अनिवार्य है कि अभ्यर्थी की उम्र 28 साल से अधिक ना हो।
  • एसबीआई बैंक के द्वारा 1 अप्रैल 2024 के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र की गणना की जाएगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत वेतन

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जिन योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी तो इन्हें हर महीने बहुत ही बढ़िया वेतन मिलेगा। बताते चलें कि चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 24050 रूपए से लेकर 64480 रूपए का वेतन मिलेगा। इस प्रकार से चुने गए अभ्यर्थियों की जो शुरुआती बेसिक सैलरी होगी वह 26050 रुपए तक रहेगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2024 के लिए आवेदन देने वाले समस्त उम्मीदवारों को हम बता दें कि आपको चयन प्रक्रिया में शामिल होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंतर्गत आपको एसबीआई क्लर्क के पद पर नौकरी तभी मिलेगी जब आप प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू में पास हो जाएंगे।

संभव है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में कराए। इसके पश्चात जो मुख्य परीक्षा होगी इसे एसबीआई द्वारा फरवरी 2025 में लिया जाए। परंतु अभी बैंक द्वारा इस बारे में सूचना जारी की जाएगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

एसबीआई क्लर्क भर्ती के पद पर जो भी अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं तो इन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • एसबीआई क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन देने हेतु आपको सर्वप्रथम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको यहां होम पेज पर इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • नोटिफिकेशन पढ़ लेने के पश्चात फिर आपको आगे की प्रक्रिया की तरफ बढ़ जाना है और ऑनलाइन आवेदन वाले बटन को दबाना है।
  • अब यहां पर आपके सामने एसबीआई क्लर्क भर्ती वाला आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको सही से पूरा भर लेना है।
  • इसके बाद आपको समस्त जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करते हुए अपलोड कर देना है।
  • यदि आप पर आवेदन फीस लागू होती है तो आपको अब अगले चरण के अंतर्गत फीस को चुका देना है।
  • अब सबसे अंत में आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क वैकेंसी के इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।