प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में महिलाओं की साक्षरता स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से तथा ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित महिलाओं के लिए बीमा क्षेत्र में भागीदार बनने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ 9 दिसंबर 2024 से हरियाणा राज्य से किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर यह योजना लागू करते हुए इसमें 3 वर्ष तक का लक्ष्य बनाया गया है जिसके अंतर्गत देश की 2 लाख से अधिक महिलाओं के लिए तक बीमा एजेंट बनाया जाएगा तथा उनके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के बीमा करवाए जाएंगे।
लक्ष्य के अनुसार बीमा सखी योजना के शुरुआती वर्ष में आवेदन करने वाली महिलाओं में से केवल 35000 महिलाओं को सेलेक्ट किया जाएगा तथा उन्हें ही बीमा क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन महिलाओं के लिए प्रशिक्षण के बाद 3 वर्ष तक अलग-अलग प्रकार से मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।
LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online
हरियाणा राज्य से शुरू की गई इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी चालू कर दिए गए हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लांच किए गए आधिकारिक पोर्टल पर संपन्न करवाई जा रही है। इच्छुक महिला किसी भी डिजिटल डिवाइस से बिल्कुल ही फ्री में इस योजना में अपने आवेदन दे सकती है।
जिन महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं है उनको आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की विधि बताएंगे साथ में ही इस योजना के अन्य पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे।
बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
बीमा सखी योजना में सरकार के द्वारा इस प्रकार से नियम लागू किए गए हैं।-
- बीमा सखी योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाना है।
- इस योजना में कक्षा दसवीं या उससे अधिक शिक्षित महिलाओं के लिए ही चयनित किया जाएगा।
- शुरुआती तौर पर हरियाणा राज्य के सहित देश के सभी राज्यों से केवल 35000 महिलाओं को सेलेक्ट किया जाएगा।
- योजना के पहले वर्ष में चयनित महिलाओं के लिए ₹7000 मासिक वेतन दिया जाएगा।
- इसके अलावा दूसरे वर्ष में₹6000 तथा तीसरे एवं अंतिम वर्ष में ₹5000 की राशि दी जाएगी।
बीमा सखी योजना का बजट
केंद्र सरकार के द्वारा बीमा सखी योजना की शुरुआती वर्ष में 100 करोड रुपए का बजट जारी किया गया है तथा इसी बजट में से 35000 चयनित महिलाओं के प्रशिक्षण पूरे करवाए जाएंगे साथ में उनके लिए बीमा के आधार पर हर महीने₹7000 तक का मासिक वेतन भी दिया जाएगा। जारी किया गया यह बजट बीमा सखी योजना के लिए काफी सराहनीय है।
बीमा सखी योजना के लाभ
- बीमा सखी योजना ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित महिलाओं के लिए रोजगार देने वाली है।
- इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एल आई सी बीमा के प्रति जागरूक हो पाएंगे।
- पिछड़े क्षेत्रों की महिलाओं के लिए सरकार की इस पहल से राष्ट्रीय स्तर पर अग्रसर होने का मौका दिया जाएगा।
- इसी के साथ बीमा एजेंट महिलाओं के लिए हर महीने प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹2100 भी दिए जाएंगे।
बीमा सखी योजना के लिए आयु सीमा
सरकार के द्वारा बीमा सखी योजना के लिए 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को पात्रता दी गई है। जो महिला 18 वर्ष से ऊपर की हो चुकी है तथा इस योजना में बीमा एजेंट बनना चाहती है वे अपनी अन्य योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकती हैं। बता दें की योजना में अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष सीमित की गई है।
बीमा सखी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
बीमा सखी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक होंगे।-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- कक्षा दसवीं की अंकसूची
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बीमा सखी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रकार से चरण सुनिश्चित है।-
- योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज में बीमा सखी योजना आवेदन करें का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर योजना का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी जाने वाली पूरी डिटेल भरनी होगी और आगे जाना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड भर और सबमिट कर दें।
- अब आगे अपने राज्य, जिला एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का चयन करें।
- अब शाखाओं के नाम खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आपको उसे शाखा का चयन करना होगा जहां पर आप कार्य करना चाहती हैं।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें इसके बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
- इसी के साथ आपके मोबाइल नंबर पर भी सूची जारी कर दी जाएगी।
0 Comments
Post a Comment